दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों के लिए बारिश राहत बनकर आई है. बारिश का यह सिलसिला एक दिन पहले शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा. दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम और नोएडा में भी जोरदार बारिश हुई है. हालांकि, इस बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव हो गया, जिससे गाड़ियों की रफ्तार थम गई और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा.