scorecardresearch

Delhi Air Quality: दिल्ली में 10 साल बाद सबसे साफ हवा... जुलाई में AQI हुआ 79

जुलाई 2025 में दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 साल में सबसे साफ हवा में सांस ली है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, जुलाई महीने में दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 79 रहा. यह संतोषजनक श्रेणी में आता है. 2015 में AQI की गणना शुरू होने के बाद से किसी एक महीने में यह सबसे बेहतर आंकड़ा है. जुलाई के 31 दिनों में से 23 दिन बारिश हुई, जिसने हवा में घुले प्रदूषण को कम किया. तेज हवाएं भी हवा को साफ करने में सहायक रहीं. विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली की हवा को साफ बनाने में आसपास के इलाकों जैसे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में हुई बारिश का भी योगदान रहा. अगस्त में भी दिल्ली के लोगों को साफ हवा की सौगात मिलती रहेगी. वायु सूचकांक 79 रहा, जो कि किसी भी महीने के लिए अब तक का रिकॉर्ड है.