scorecardresearch

Chandra Jyoti Abhiyan: सीईओ ने किया शुरू किया खास अभियान... स्कूलों में बच्चों को दी जा रही संविधान की जानकारी

धौलपुर जिला परिषद के सीई ओह सोमनाथ ने 'चंद्र ज्योति अभियान' की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य बच्चों तक संविधान को पहुंचाना है. उनका मानना है कि जब तक संविधान की प्रस्तावना बच्चों की चेतना में नहीं उतरेगी, तब तक उनकी शिक्षा अधूरी मानी जाएगी. इस अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को संविधान से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं.