scorecardresearch

Monsoon: दिल्ली से राजस्थान तक मौसम का बदला मिजाज... मानसून जल्द देगा दस्तक

मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसून के समय से पहले आने का अनुमान लगाया है; एक अधिकारी के अनुसार, "12,013 के पास एक सर्कुलेशन बनेगा जहाँ पे जिसके प्रभाव से जो अंडमान निकोबार का सी का एरिया है या निकोबार आइलाइन्स का एरिया है, इस साइड मानसून पहुंचने का अनुमान है." दिल्ली एनसीआर में मई में तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम है और हल्की बारिश से राहत मिली है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बारिश जारी है. राजस्थान के कई जिलों में 11 मई तक आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, तथा इस बदले मौसम का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है.