गायिका स्वाति मिश्रा की यह प्रस्तुति भगवान शिव की महिमा का वर्णन करती है. इसमें शिव को कैलाश पर्वत का वासी और धौलेनो का राजा बताया गया है. प्रस्तुति में कहा गया है, "तेरे कैलाशों का अंत नपाया अंत बिंद तेरी माया." यह दर्शाता है कि उनके कैलाश का कोई अंत नहीं पाया जा सकता और उनकी माया भी अंतहीन है.