scorecardresearch

Dharm Sansad: उज्जैन में जारी है धर्म संसद... GNT के मंच पर गायिका स्वाति मिश्रा ने शिव भजनों से मोहा मन

गायिका स्वाति मिश्रा की यह प्रस्तुति भगवान शिव की महिमा का वर्णन करती है. इसमें शिव को कैलाश पर्वत का वासी और धौलेनो का राजा बताया गया है. प्रस्तुति में कहा गया है, "तेरे कैलाशों का अंत नपाया अंत बिंद तेरी माया." यह दर्शाता है कि उनके कैलाश का कोई अंत नहीं पाया जा सकता और उनकी माया भी अंतहीन है.