scorecardresearch

Ganpati Utsav: गणपति महोत्सव का सातवां दिन आज... देशभर में अनोखे पंडालों ने बप्पा की भव्यता को किया जीवंत

देशभर में गणपति महोत्सव की धूम है, जहाँ आस्था, उल्लास और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. इस उत्सव के माध्यम से समाज को महत्वपूर्ण संदेश भी दिए जा रहे हैं. कहीं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते इको-फ्रेंडली बाप्पा विराजे हैं, तो कहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गणपति को पुलिस अवतार में दिखाया गया है. जबलपुर के ओमती थाना परिसर में स्थापित गणेश प्रतिमा डीजीपी के रूप में लोगों का ध्यान खींच रही है.