scorecardresearch

Ganesh Utsav: गणपति बाप्पा की अनूठी आराधना... भक्त ने वेस्ट मटेरियल से बनाईं 3000 से अधिक गणेश जी की पेंटिंग्स

इंदौर में एक व्यक्ति के घर में गणपति बप्पा की 5000 से अधिक मूर्तियां हैं. ये मूर्तियां विभिन्न कद, काठी, मुद्रा और स्वरूपों में हैं. इनमें नारियल, सुपारी, बड़, चंदन की लकड़ी, रोज़ वुड, आकड़े और कीमती पत्थरों से बनी प्रतिमाएं शामिल हैं. भारत के साथ-साथ दूसरे देशों से लाई गई गणेश प्रतिमाएं भी संग्रह का हिस्सा हैं. इस संग्रह की खासियत यह है कि कोई भी गणपति प्रतिमा दोहराई नहीं गई है. दिल्ली में एक अन्य व्यक्ति ने 3000 से अधिक गणेश जी की पेंटिंग्स बनाई हैं. ये पेंटिंग्स घर के वेस्ट मटेरियल से तैयार की गई हैं. उन्होंने बताया, "ये जो ये शुरुआत हुई थी ये तो ऐसे हुई थी घर की सब्जियों से शुरू किया मैंने मैंने लहसुन से गणेश जी बनाए.