scorecardresearch

ENBA Awards: गुड न्यूज़ टुडे को मिले 8 ENBA अवॉर्ड, शुभ समाचार शो को मिला गोल्ड

खबरों की दुनिया में एक बार फिर GNT का डंका बजा है. इसमे कोई शक नहीं है कि अच्छी खबरों का अच्छा असर हुआ है. और गुड न्यूज़ टुडे ने जनता के दिलों में घर बना लिया है. यही वजह है कि ENBA 2023 अवॉर्ड समारोह में आपके चहेते न्यूज़ चैनल गुड न्यूज़ टुडे को एक बार फिर से बेहद खास सम्मानों से नवाजा गया है. ENBA 2023 अवॉर्ड समारोह में इस बार GNT को 8 अवॉर्ड मिले हैं. और हर अवॉर्ड अपने आप में खास अहमियत रखता है.

Very wonderful news has come from the stage of ENBA Awards. Good News Today received great awards from the platform of ENBA Awards, while the reign of the entire TV Today group was seen intact in this awards ceremony. see report