आज गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है, जो गुरु की महिमा को समर्पित है. इस दिन गुरुओं की पूजा का विशेष महत्व है. देशभर में लोग अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा और आदर प्रकट कर रहे हैं. आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर हर साल गुरु पूर्णिमा मनाने की परंपरा है. पौराणिक इतिहास के अनुसार, महर्षि वेदव्यास का जन्म आषाढ़ पूर्णिमा को हुआ था. कहा जाता है कि इसी दिन व्यास जी ने शिष्यों और मुनियों को पहली बार श्री भागवत पुराण का ज्ञान दिया था, इसलिए यह शुभ दिन व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.