हरतालिका तीज का त्यौहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन सुहाग के इस पर्व की रौनक अभी से दिखने लगी है. महिलाएं त्यौहार को लेकर तैयारी में जुटी हैं. पड़ोसी देश नेपाल के वीरगंज में हरितालिका तीज से करीब एक हफ्ता पहले ही रमैलो तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लाल साड़ी में सजी महिलाओं ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी और नेपाली भोजपुरी गीतों पर परम्परागत नृत्य प्रस्तुत किया. हरतालिका तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाता है.