scorecardresearch

Tarkash Drone Lab: लखनऊ में यूपी फॉरेन्सिक इन्स्टिट्यूट का बड़ा कदम, तरकश ड्रोन लैब में होगी उन्नत ड्रोन तकनीक की खोज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी स्टेट इन्स्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन्सिक साइंस में एक मॉडर्न ड्रोन लैब स्थापित की गई है, जिसका नाम तरकश है. इस लैब में ड्रोन पर रिसर्च होगा और नई ड्रोन तकनीक का भी इन्नोवेशन किया जाएगा. साथ ही दुश्मन देशों के जब्त ड्रोन की कुंडली भी निकाली जा सकेगी ताकि उनकी काट ढूंढी जा सके. मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसी लैब तैयार की है जहाँ पर दुश्मन देश के ड्रोन का पोस्टमॉर्टम होगा और भविष्य में देश की सुरक्षा के लिए नए ड्रोन का इन्नोवेशन भी किया जाएगा.