scorecardresearch

Airforce seeks 114 Rafale: वायुसेना ने रखा भारत में 114 राफ़ेल बनाने का प्रस्ताव, जानिए क्या है पूरा मामला

भारतीय वायुसेना ने रक्षा मंत्रालय को 114 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का प्रस्ताव भेजा है. ये विमान 'मेड इन इंडिया' पहल के तहत भारत में ही बनाए जाएंगे. अगर यह प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है तो यह रक्षा के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा सौदा साबित हो सकता है, जिसकी अनुमानित लागत 2,00,000 करोड़ रुपए से अधिक होने की संभावना है. इन राफेल विमानों में 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल होगा.