अंतरिक्ष में नया इतिहास रचने वाले शुभांशु शुक्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली, जिसमें मिशन और अंतरिक्ष से जुड़े कई मुद्दों पर बात हुई. अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण की अनुपस्थिति में शरीर में होने वाले बदलावों पर चर्चा हुई, जैसे हृदय गति का धीमा होना और वापस पृथ्वी पर आने पर चलने में कठिनाई. उन्होंने बताया कि मस्तिष्क को नए वातावरण के अनुकूल होने में समय लगता है.