scorecardresearch

Namo Green Rail: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन 'नमो ग्रीन रेल' का ट्रायल जल्द, पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति की है उम्मीद

भारतीय रेल ने देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन तैयार कर ली है, जिसे 'नमो ग्रीन रेल' नाम दिया गया है. चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनी इस ट्रेन का अब रेलवे के रिसर्च, डेवलपमेंट एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन की निगरानी में ऑसिलेशन ट्रायल होगा. यह ट्रायल हरियाणा के जिंद और सोनीपत के बीच किया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 10 डिब्बे हैं, जिनमें दो इंजन आगे और पीछे लगाए गए हैं.