scorecardresearch

Ganesh Utsav: इंदौर के राजकुमार शाह ने बनाया 5000 गणेश प्रतिमाओं का संग्रहालय, हर मूर्ति की है अनोखी कहानी

इंदौर के उत्कृष्ट स्टेट में एक भक्त ने अपने घर को गणेश जी के रूपों से सजाकर एक खास संग्रहालय में बदल दिया है. पिछले 22 से 25 सालों से यह भक्त गणेश प्रतिमाओं का संग्रह कर रहे हैं. उनके पास 5000 से अधिक विभिन्न गणेश प्रतिमाएं हैं, जिनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें से कोई भी प्रतिमा दोहराई नहीं गई है. हर गणपति की अपनी अलग विशेषता और कहानी है. इस संग्रह की शुरुआत 2003 में हुई थी, जब बचपन में किए गए गणेश कार्ड्स के संग्रह के क्षतिग्रस्त होने के बाद उन्होंने प्रतिमाएं एकत्र करना शुरू किया.