scorecardresearch

Good News: झांसी की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान, गोल्ड और एशियन गेम्स में चयन

उत्तर प्रदेश के झांसी की दो बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है. 28 साल की रोज़ खान ने अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने एक अमेरिकी बॉक्सर को हराकर यह मेडल हासिल किया. रोज़ खान एक सामान्य परिवार से आती हैं और सीआईएसएफ भिलाई में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. उनके पिता टीवी मैकेनिक हैं. इस कामयाबी के बाद जब रोज़ खान वतन लौटीं, तो झांसी रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक व्यक्ति ने कहा, "बच्चा जो करना चाहता है माँ बाप उनको करने दे, रोके नहीं तो वो काफी कुछ आगे कर सकते." इसी तरह, 15 साल की जिया यादव का चयन एशियन यूथ गेम्स के लिए हुआ है. बहरीन में 23 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में जिया बैकस्ट्रोक स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. पूरे देश से चुने गए 14 खिलाड़ियों में जिया भी शामिल हैं. जिया ने हाल ही में भुवनेश्वर, ओडिशा में हुई 70वीं सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था, जहाँ उनका पांचवां स्थान रहा और उन्होंने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय को भी तोड़ा. जिया ने झांसी में 15 मीटर के स्विमिंग पूल से ही तैराकी की शुरुआत की थी. यह पहला मौका होगा जब वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.