scorecardresearch

Ganpati Utsav: स्नो वर्ल्ड में दिखा बाप्पा का बर्फीला अवतार... बर्फ से बनी गणपति प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

मुंबई के कुर्ला स्थित स्नो वर्ल्ड में भक्त बर्फ़ से बनी गणपति प्रतिमा के दर्शन कर रहे हैं. यह प्रतिमा 4.5 फीट ऊंची है और इसे बनाने में 15 दिन का समय लगा. एक कर्मचारी ने बताया कि यह बर्फ़ की गणपति प्रतिमा सिर्फ़ उनके स्नो वर्ल्ड में ही दिखाई देती है. यहाँ प्रतिदिन पूजा और दो बार आरती की जाती है, जिसमें कर्मचारी और आगंतुक सभी शामिल होते हैं. पंडित भी जैकेट पहनकर 10 डिग्री सेल्सियस तापमान में पूजा करते हैं. वहीं, मुंबई के चेंबूर में सहयात्री क्रीड़ा मंडल अपना 50वां गणेश उत्सव मना रहा है. इस पंडाल की थीम गणराज्य है, जिसमें हर दीवार और खंभे पर हाथी का चेहरा बना है.