कल शाम ठीक 5:40 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से निसार सैटेलाइट अंतरिक्ष के सफर पर निकलेगा. यह भारत और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसियों, इसरो और नासा की साझेदारी का प्रतीक है. निसार को धरती की निगरानी का सुपरहीरो माना जा रहा है. यह उपग्रह भूकंप, बाढ़, ग्लेशियर और फसलों पर नजर रखने के लिए तैयार किया गया है. भारत और अमेरिका की इस साझा परियोजना का मकसद पर्यावरण में होने वाले बदलाव की बारीकी से निगरानी और विश्लेषण करना है.