उत्तराखंड की नेलांग वैली में एसडीआरएफ को एक प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन हुए हैं. यह शिवलिंग करीब 100 मिलीमीटर की ऊंचाई पर है और अमरनाथ जैसा दिखता है. एसडीआरएफ ने नीला पानी चोटी की चढ़ाई के लिए एक अभियान शुरू किया था, जो 5 अप्रैल को शुरू होकर 2 मई को समाप्त हुआ. इस अभियान के दौरान एसडीआरएफ के 20 सदस्यों ने इस शिवलिंग को देखा. दूसरी ओर, सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और बाबा विश्वनाथ के भक्तों में अभी से उत्साह दिखाई दे रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार सावन के लिए विशेष व्यवस्थाएं और नियम लागू किए गए हैं. मंदिर प्रशासन ने अत्यधिक भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन, सुगम दर्शन और स्पर्श दर्शन पूरे सावन माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. सावन के सोमवार को ये व्यवस्थाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी. बाबा की पांचों आरती के सभी टिकट पहले से ही बुक हो चुके हैं.