scorecardresearch

NDRI: करनाल में NDRI ने रचा इतिहास... साहीवाल नस्ल की क्लोन गाय से हुआ गिर नस्ल की बछिया का जन्म

हरियाणा के करनाल में स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) ने पशु प्रजनन तकनीक में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. संस्थान ने उत्तम नस्ल के दूध वाले पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए इतिहास रचा है. देश की पहली गिर नस्ल की क्लोन गाय के अंडाणु से विकसित भ्रूण को साहीवाल नस्ल की गाय के गर्भ में इम्प्लांट किया गया, जिसके बाद गिर नस्ल की बछिया पैदा हुई. इस बछिया का नाम 'श्रावणी' रखा गया है क्योंकि यह सावन के महीने में पैदा हुई है.