scorecardresearch

Rajouri के किसान बदल रहे तकदीर: सेब की खेती से मालामाल, सरकारी मदद से बढ़ी आय

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के किसान सेब की खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर रहे हैं. राजौरी के थाना मंडी ब्लॉक के किसान उच्च गुणवत्ता वाले सेब उत्पादन के कारण अपनी आय में तेजी से वृद्धि कर रहे हैं. किसानों को अति उच्च घनत्व वाली सेब की खेती की ओर प्रेरित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय किसानों के लिए रोजगार के अवसर और बेहतर आजीविका के विकल्प मिल रहे हैं. सरकार की तरफ से किसानों को आधुनिक बागवानी पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे उपज को अनुकूलित कर सकें और गुणवत्ता में सुधार कर सकें. यह कार्यक्रम जिले के कई इलाकों में चलाया जा रहा है, जिससे किसानों को खूब फायदा हो रहा है. किसानों की सहायता के लिए साज और बुधर क्षेत्रों में उच्च तकनीक वाली नर्सरियां स्थापित की गई हैं, जिसका लाभ किसान उठा रहे हैं. इस पहल से किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है और वे 'सेब की खेती से मालामाल' हो रहे हैं.