आज ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल और शनि जयंती का संयोग है, एवं इस दिन स्वर सिद्धि, मालवी, पुष्कर, अमृत सिद्धि, रवि, रत्नाकुष्ठ और प्रशासनिक आदि योग बन रहे हैं. गुड न्यूस टुडे पर ज्योतिषाचार्य संजय मिश्रा ने बताया कि आज शनि देव का प्राकट्य दिवस है, वे न्याय के देवता हैं और उनसे डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि "जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल मिलता है". शनि की साढ़ेसाती या ढैया के प्रभावों से बचने के लिए आज हनुमान जी की पूजा, राम वृक्ष स्तोत्र का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ तथा शिव जी की पूजा करने का विधान शास्त्रों में है.