scorecardresearch

Smart Luggage: न चोरी की टेंशन... न खोने का झंझट... अरेस्टा वॉल्ट कंपनी ने बनाया स्मार्ट लगेज ट्रॉली बैग

तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से जुड़ी एक शानदार खबर सामने आई है. अरेस्टा वॉल्ट नाम की कंपनी ने स्मार्ट लगेज ट्रॉली बैग तैयार किए हैं. इन ट्रॉली बैग में एक चिप लगी है, जिसकी मदद से उसकी लोकेशन को रियल टाइम ट्रैक किया जा सकता है. ये स्मार्ट ट्रॉली बैग ट्रेन, बस और फ्लाइट से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए काफी सहूलियत भरे होने वाले हैं, क्योंकि अक्सर सफर के दौरान ट्रॉली बैग के चोरी होने या फिर छूट जाने का डर लगा रहता है.