कश्मीर की खूबसूरत वादियों में कचरे और प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ रही है. दक्षिण कश्मीर के गडिहामा गांव के तारिक अहमद गनी ने इस समस्या को एक अवसर में बदल दिया है. उन्होंने प्लास्टिक के कबाड़ से एक कारोबार खड़ा किया है जिसका टर्नओवर लाखों में है. तारिक 2007 से इस काम को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और पहलगाम जैसे इलाकों से प्लास्टिक की बोतलें, रैपर और पैकेट्स इकट्ठा किए जाते हैं.