देशभर में गणपति पंडाल सजे हैं. इन पंडालों में अलग-अलग थीम्स वाले बाप्पा के रूप भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं. बाहरी दुनिया के साथ-साथ डिजिटल दुनिया में भी बाप्पा के भव्य और अद्भुत पंडाल सजे हैं. इंटरनेट पर बाप्पा के अनेक रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं बाप्पा डीजीपी के रूप में दिख रहे हैं तो कहीं पुलिस की वर्दी में. भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार में बाल गणपति बैठे हैं.