श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के अनूठे रंग चारों ओर बिखरे हुए हैं. इस पर्व के दौरान समाज सेवा और आपसी प्रेम की मिसालें देखने को मिल रही हैं. हरिद्वार में पुलिस ने कांवड़ियों का फूल बरसाकर और फल बांटकर स्वागत किया, जिसके जवाब में भक्तों ने आभार जताया. पूरे उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा का उत्साह है. हरिद्वार कांवड़ मेले में गुरुग्राम से आई 1000 किलो सोने की कांवड़ विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. रोहतक से पैदल यात्रा पर निकले दादा-पोते की जोड़ी और उनकी छोटी ट्रैक्टर वाली कांवड़ भी लोगों का ध्यान खींच रही है.