scorecardresearch

Chardham Yatra: उत्तराखंड में आज से मौसम साफ... सुगम होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के रास्ते

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पिछले कई दिनों से बारिश और आंधी के कारण बाधित रही, जिससे गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे धामों में तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसमें यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने और हरबर्टपुर में टेंट क्षतिग्रस्त होने जैसी घटनाएं शामिल हैं. आज से मौसम साफ होने की उम्मीद है, जिससे यात्रा के सुगम होने की संभावना है और श्रद्धालु मां गंगा तथा मां यमुना के दर्शन आसानी से कर पाएंगे. चुनौतियों के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा और प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई की, जैसा एक तीर्थयात्री ने बताया कि प्रशासन ने उनसे कहा, "के आपको यहाँ पे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है."