scorecardresearch

Pulwama Attack के बाद गोपीनाथ जाधव का अनूठा प्रण, शहीदों के आंगन की मिट्टी इकट्टा कर बनवाएगे मेमोरियल

पुलवामा अटैक के वक्त उमेश गोपीनाथ ने एक अनूठा प्रण लिया था. पिछले 5 साल से उमेश देशभर में घूम-घूमकर शहीदों के आंगन से मिट्टी जमा कर रहे हैं और इस मिट्टी से भारत के नक्शे के आकार का मेमोरियल बनवाने की कोशिश कर रहे हैं.

At the time of Pulwama attack, Umesh Gopinath had taken a unique vow. For the last 5 years, Umesh has been roaming around the country collecting soil from the courtyards of martyrs and is trying to build a memorial in the shape of the map of India from this soil.