scorecardresearch

Gota Patti Embroidery: राजस्थान की परंपरागत कला अब विदेशों में भी मचा रही धूम, देखिए ये रिपोर्ट

राजस्थान.. जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर, कला और हस्तशिल्प के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां की गोटा-पट्टी कढ़ाई का जुड़ाव परंपरा और संस्कृति से है. अब इस कला को मानो पंख मिल गए हैं. गोटा पट्टी कारीगरी की डिमांड अब विदेशों से भी होने लगी है. राजस्थान की गोटा पट्टी कढ़ाई एक ऐसी कला है. जिसकी चमक और खासियत होली जैसे रंगीन और उल्लासपूर्ण त्यौहारों से भी जुड़ी हुई है. यही नहीं अगर गोटा-पट्टी कला के इतिहास की बात करे... तो इस कला का इतिहास पारस यानि मिस्त्र देश से जुड़ा है... क्योंकि कहा जाता है कि पारसी कारीगरों ने ही इस कला को जन्म दिया था.