जंगलों में आग लगने की घटना कोई नई नहीं है... गर्मी में तो हर साल ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं... उस पर काबू भी पाई जाती रही हैं. लेकिन इस दौरान बड़े पैमाने पर वन संपदा का नुकसान भी होता है. अब सवाल है कि पिछले साल लगी जंगलों में आग से वन विभाग ने सबक लिया? अब तो नई टेक्नोलॉजी भी आ गइ हैं. उसका कितना इस्तेमाल हो रहा है. और उससे कितना फायदा हो रहा है. ये सब भी अपने-आप में एक बड़ा सवाल ही है.