scorecardresearch

दिल्ली के विजय चौक पर भव्य समारोह, बीटिंग द रिट्रीट देखने उमड़ी भीड़

गणतंत्र दिवस का ये जश्न अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. इस भव्य जश्न का समापन भी उतना ही भव्य होना चाहिए. ये तस्वीरें दिल्ली के विजय चौक की हैं. जहां पर गणतंत्र दिवस का समापन हो रहा है. इस समारोह को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी है. हर साल की तरह इस साल भी विजय पथ पर बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन शुरू हो चुका है. ये सेना की वो परंपरा है जिसने देश की सेना के जवान अपने वाद्ययों पर देशभक्ति का अलग अलग धुनें बजाते हैं.

This celebration of Republic Day has come to its last stop. The end of this grand celebration should be equally grand. These pictures are of Vijay Chowk in Delhi. Where Republic Day is ending. A large crowd has gathered to witness this ceremony. Like every year, this year also the Beating the Retreat event has started on Vijay Path. This is the tradition of the army, in which the soldiers of the country's army play different tunes of patriotism on their instruments.