scorecardresearch

Ayodhya के बाद अब Sitamarhi में भव्य Janaki Mandir... Amit Shah रखेंगे नींव

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है, जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं. अब माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर परिसर को भव्य रूप देने की तैयारी हो रही है. श्रीराम के बाद अब भव्य माता जानकी मंदिर इस ऐतिहासिक मंदिर की नींव कल शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे. पुनौरा धाम में बनने वाला यह नया मंदिर परिसर न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बनेगा, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को भी वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा. सीता धाम को लेकर लोगों में उत्साह है और शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर हैं. यहां 862 करोड़ 65 लाख की लागत से अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर माता जानकी मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है. 67 एकड़ भूमि पर इस मंदिर परिसर का निर्माण मात्र 42 सप्ताह यानी 11 महीने में होना है. यहां 51 फीट ऊंचा भव्य मंदिर तैयार किया जाएगा. मंदिर के चारों तरफ एक खास परिक्रमा पथ, यज्ञ मंडप, पर्यटकों के लिए संग्रहालय, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, धर्मशाला, सीता वाटिका, लवकुश वाटिका, पार्किंग और प्रदर्शनी समेत दूसरी सुविधाओं का निर्माण होगा.