scorecardresearch

Amethi में स्वामी महिला NGO की शानदार पहल, गाय के गोबर से बनाया जा रहा नेचुरल कलर्स

रंग-गुलाल के बिना होली का त्योहार अधूरा ही है. ऐसे में हर चेहरे पर गुलाल लगा होना भी त्योहार के उत्साह को बढ़ा देता है. लेकिन सोचिए अगर यही रंग आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा दें तो शायद आप होली के रंगों से परहेज करना शुरू कर देंगे. मगर यहां आपको हम होली के रंगों की पहचान करना नहीं बल्कि ये बताएंगे कि कैसे प्राकृतिक तरीके से रंग-गुलाल बनाया जा सकता है.

The festival of Holi is incomplete without colors and gulal. In such a situation, applying gulal on every face also increases the enthusiasm of the festival. But imagine, if these colors harm your skin, then perhaps you will start avoiding Holi colors.