scorecardresearch

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाअनुष्ठान, देश में अच्छी बारिश की कामना के लिए रूद्राभिषेक

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महारूद्राभिषेक की शुरूआत हुई. ये पांच दिवसीय अनुष्ठान के तहत हो रहा है. इसमें देश और प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की जा रही है. पहले दिन खुद उज्जैन कलक्टर पत्नी के साथ यजमान बने. यहां महाकाल पर सहस्त्र जलधारा प्रवाहित की जा रही है. इस दौरान मंदिर के 16 पुजारी 22 पुरोहित सहित 55 पंडित नंदीहाल में रूद्राभिषेक का पाठ कर रहे हैं. रोजाना ये पाठ होगा. महारुद्राभिषेक की पूर्णाहुति 27 जून को भावनात्मक अनुष्ठान के साथ होगी. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताय ये अनुष्ठान 23 से 27 जून तक चलेगा.

Maharudrabhishek started at Mahakaleshwar temple in Ujjain. This is happening as part of a five-day ritual. In this, good rains are being wished for in the country and the state. On the first day, the Ujjain Collector himself became the host with his wife. Here a thousand streams of water are being flown on Mahakal. During this, 16 priests of the temple, including 22 priests, 55 pundits are reciting Rudrabhishek at Nandihal. This lesson will happen daily. The completion of Maharudrabhishek will take place on June 27 with an emotional ritual. Collector Ashish Singh told that this ritual will run from 23 to 27 June.