scorecardresearch

दिल्ली एयरपोर्ट पर शत-प्रतिशत होगा ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल, ऐसा करने वाला दूसरा हवाई अड्डा बनेगा

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा बनने जा रहा है जहां शत प्रतिशत ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल होगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर 94 प्रतिशत हाइड्रो इलेक्ट्रिक और 6 प्रतिशत सौर ऊर्जा के जरिए बिजली की सप्लाई होगी. ये देश का पहला एयरपोर्ट है जहा पूरी तरह से हाइड्रो और ग्रीन दोनो एनर्जी प्लांट लगाए गए है. इस प्रोजेक्ट पर लगातार पिछले 5 साल से काम चल रहा था और अब ये कोशिश रंग ला रही है कि इस एयरपोर्ट पर पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल हो. दिल्ली एयरपोर्ट पर 2030 तक शून्य प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की भी तैयारी की जा रही है. इसके लिए यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल का भी इस्तेमाल होगा.

Delhi International Airport is going to become the first airport in the country where 100% green energy will be used. Electricity will be supplied through 94 percent hydro electric and 6 percent solar power at Delhi airport. This is the first airport in the country where both hydro and green energy plants have been fully installed. Work on this project was going on continuously for the last 5 years and now this effort is paying off that green energy is fully used at this airport. Preparations are also being made to achieve the target of zero percent carbon emissions by 2030 at Delhi Airport. For this electric vehicle will also be used here.