मोदी सरकार ने त्योहारों से पहले जनता को बड़ा तोहफा दिया है. जीएसटी काउंसिल की छप्पनवी मीटिंग में अहम फैसले लिए गए हैं. सरकार ने 12 और 28 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब को खत्म करने का एलान किया है. अब जीएसटी में मुख्य रूप से 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैब होंगे, जबकि 40 प्रतिशत का स्लैब लक्ज़री आइटम पर लागू होगा. यह फैसला नवरात्र यानी 22 सितंबर से लागू हो जाएगा. कई चीजों पर अब जीएसटी शून्य कर दिया गया है.