गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है; यह 2020 की 674 की तुलना में 217 की वृद्धि है। यह सोलहवीं गणना मई 2025 में 11 जिलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व कैमरा ट्रैप जैसी तकनीकों का उपयोग करके की गई; सूत्रों के अनुसार, जंगल के अंदर 300 से अधिक व बाहर लगभग 400 शेर पाए गए। पिछले 25 वर्षों से संरक्षण प्रयासों से शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है, जो 1995 में 304 थी।