scorecardresearch

Gir National Park Lion: गुजरात से खुशखबरी! गिर में बढ़ा एशियाई शेरों का कुनबा, इस जंगल में शेरों की संख्या हुई 891, जानिए कैसे की जाती है गिनती?

गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है; यह 2020 की 674 की तुलना में 217 की वृद्धि है। यह सोलहवीं गणना मई 2025 में 11 जिलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व कैमरा ट्रैप जैसी तकनीकों का उपयोग करके की गई; सूत्रों के अनुसार, जंगल के अंदर 300 से अधिक व बाहर लगभग 400 शेर पाए गए। पिछले 25 वर्षों से संरक्षण प्रयासों से शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है, जो 1995 में 304 थी।