scorecardresearch

Gujarat के नर्मदा में छात्रों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा, स्कूल का सफर हुआ आसान, देखिए रिपोर्ट

गुजरात के नर्मदा जिले में 19 गांवों के छात्रों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है. यह पहल इन गांवों के बच्चों को बिना किसी रुकावट के स्कूल पहुंचने में मदद करेगी. पहले इन बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती थी क्योंकि बसें समय पर नहीं चलती थीं. अब गुजरात सरकार की इस सौगात से सभी बच्चे समय पर स्कूल पहुंच पाएंगे और मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे. इस बस सेवा के लिए छात्रों को कोई किराया नहीं देना है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र के 19 गांवों के 250 से अधिक आदिवासी बच्चों के लिए यह सफर आरामदायक, सुरक्षित और समयबद्ध हो गया है. बस में एयर कंडीशनिंग, सीसीटीवी कैमरे, आरामदायक सीटें और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक छात्रा ने बताया, "मैं पहले प्राइवेट वाहन में जाती थी, तब समय सर घर पर नहीं पहुँचती थी। अब ये स्टेचू वाली बस रखी तो मैं घर पर पहुँच जाती हूँ। समय सर और उस बस में मेरे को इतनी राहत मिलती है जैसे हम प्राइवेट प्रोग्राम आते थे वहाँ अक नहीं थी और उस बस में हमें अक रखी गई है, इसलिए मेरे को बहुत अच्छा लगता है।" यह बस इन बच्चों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ता कदम है.