scorecardresearch

छह महीने पहले से गरबा की तैयारियां, क्लासेस के जरिए ट्रांसजेंडर्स ले रहें ट्रेनिंग

नवरात्रि आने में महज दो दिन का वक्त बचा है. गुजरात जो कि गरबा के लिए चर्चित है. यहां भी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. 9 दिन चलने वाले गरबा को लेकर एक अलग ही उत्साह यहां लोगों में देखने को मिल रहा है. गरबा को लेकर क्रेज यहां ऐसे ही समझा जा सकता है कि इसके लिए छह महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. वैसे तो इसमें पूरा परिवार शिरकत करता है. लेकिन इस बार सूरत में ट्रांसजेंडर्स ने भी गरबा को अलग पहचान देने का फैसला किया है. ट्रांसजेंडर्स ने 2-3 महीने पहले से ही गरबा सिखना शुरू कर दिया था. अब इस परफॉर्म करने का समय आ गया है.

Transgender in Surat has also decided to give a separate identity to Garba. Transgender started learning Garba 2-3 months back. Now it's time to perform this.