scorecardresearch

Gujarat: 27 दिन बाद टूटे पुल से निकला टैंकर, आधुनिक तकनीक से सफल ऑपरेशन

गुजरात के आणंद के पास गंभीर ब्रिज पर 27 दिनों से फंसा एक टैंकर आखिरकार बाहर निकाल लिया गया है. यह टैंकर 9 जुलाई को ब्रिज का एक हिस्सा टूटने के बाद से ही लटका हुआ था. इसे हटाना एक बेहद मुश्किल और पेचीदा काम था क्योंकि टैंकर के पहिए टूटे ब्रिज से नीचे झूल रहे थे और दोनों तरफ पानी था. इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए मरीन इमरजेंसी रेस्पॉन्स सेंटर की 60 लोगों की एक विशेषज्ञ टीम बुलाई गई. टीम ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसमें दो कैप्सूल बेलून को टैंकर के नीचे डालकर हवा भरना, हाइड्रॉलिक स्टैंड जैक से खींचना और नूमैटिक एयरबैग्स का उपयोग शामिल था. पूरे ऑपरेशन की निगरानी 900 मीटर दूर से एयरबोर्न ड्रोन के जरिए की गई. एक सदस्य ने बताया, "ह्यूमन सेफ्टी लाइफ इस वेरी इम्पोर्टेन्ट तो सेफ्टी के साथ ये ऑपरेशन करना है वो हमारे लिए चैलेंज था दोनों बाजू आप देख सकते है पानी था ब्रिज वीक था उसकी वजह से. बहुत चैलेंजिंग था और हमने यही प्लान किया कि जो भी हमको करना है 900 मीटर दूर रह के ही ऑपरेशन करने गए सो दट. इस व्हाट वी डिड एंड हम लोग को सक्सेस मिला है?" प्रशासन ने इस सफल रेस्क्यू के बाद राहत की सांस ली है.