गुजरात के आणंद के पास एक टूटे पुल पर करीब 27 दिनों से फंसा एक टैंकर आखिरकार बाहर निकाल लिया गया है. यह काम बेहद मुश्किल और पेचीदा था क्योंकि टैंकर के पहिये पुल से नीचे लटक रहे थे और रस्सियों से खींचना नामुमकिन था. इस चुनौती भरे काम के लिए मरीन इमरजेंसी रेस्पॉन्स सेंटर की एक विशेषज्ञ टीम बुलाई गई. टीम ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसमें पहले दो कैप्सूल बेलून को टैंकर के नीचे डाला गया और फिर उनमें हवा भरकर टैंकर को ऊपर उठाया गया.