हम आपको गुजरात के वडोदरा में रहने वाली निशिता राजपूत से मिलवाते हैं. निशिता ने 18 साल की उम्र से गरीब लड़कियों की पढ़ाई को अपनी जिंदगी मिशन बना लिया. निशिता लोगों से पैसे इकट्ठा कर इन लड़कियों की स्कूल फीस का इंतजाम करती हैं. निशिता का दावा है कि वो पिछले बारह वर्षों में 37500 लड़कियों की मदद कर चुकी हैं और इसके लिए उन्होंने चार करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई है.
Nishita Rajput from Gujarat's Vadodara has been raising funds for the education of underprivileged girls.