scorecardresearch

Gujarat: गुजरात के महिसागर का सरकारी स्कूल बना शतरंज का गढ़... बच्चे बने चेस के उस्ताद

गुजरात के महिसागर जिले के रतू सिंह नामुवाड़ा गांव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है. इस स्कूल में प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राएं शतरंज खेलने में माहिर हैं. चार साल पहले, 2021 के जुलाई महीने के आसपास, स्कूल में शतरंज सिखाने का चलन शुरू हुआ था. एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने जो थोड़ा बहुत शतरंज सीखा था, उसे बच्चों को सिखाना शुरू किया और तब से इसे लगातार जारी रखा गया है. पढ़ाई के अलावा, शतरंज इस स्कूल की एक खास पहचान बन गया है.