गुरु पूर्णिमा का पर्व देश भर में मनाया जा रहा है. इसे आषाढ़ पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस अवसर पर शिरडी के साईं बाबा मंदिर में तीन दिवसीय गुरु महोत्सव आयोजित होता है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी साईं दरबार में दर्शन के लिए आ रहे हैं. एक भक्त ने बताया कि साईं बाबा उनके गुरु स्थान हैं और यह उनकी इक्यावनवीं गुरु पूर्णिमा है, वे 51 साल से लगातार गुरु पूर्णिमा पर आते रहे हैं., उन्होंने कहा कि जो कुछ जीवन में है वह सब बाबा ही हैं और वे गुरु की शिक्षा के मार्ग पर चल रहे हैं.