scorecardresearch

Gyanvapi Case Updtaes: सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मसले पर सुनवाई, कोर्ट ने कहा- आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए

सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मसले पर सुनवाई जारी है. सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने कहा- एएसआई सर्वे से मामले में नया मोड आ गया है. हमें अपील का मौका नहीं मिला. इस पूरी प्रक्रिया को 3-4 दिन तक रोका जाय. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए. इस केस में अब दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. हिंदू पक्ष ने कहा कोर्ट द्वारा निर्धारित जगह का वैज्ञानिक सर्वे हो रहा है..न्यायालय अवमानना नहीं हुई है.

The hearing on the Gyanvapi case is going on in the Supreme Court. The Muslim side said in the Supreme Court – We didn't get a chance to appeal. This whole process should be stopped for 3-4 days. Watch the Video to know more.