scorecardresearch

Nepal का Halesi Mahadev मंदिर, जहां शिव ने किया सैकड़ों साल निवास! जानिए खासियत

नेपाल के कोटाट जिले में स्थित हलेसी महादेव एक प्राचीन शिव मंदिर है, जहां आस्था, रहस्य और अध्यात्म का अद्वितीय संगम देखने को मिलता है. इसे पूर्व का पशुपतिनाथ भी कहा जाता है. हर साल हजारों भारतीय श्रद्धालु दुर्गम पहाड़ी रास्तों को पार करते हुए यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. विशेष रूप से सावन के महीने में यह पावन धाम शिव भक्तों से गुलजार हो जाता है. हलेसी महादेव सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि नेपाल समेत कई अन्य देशों के श्रद्धालुओं के लिए भी गहरी आस्था का केंद्र है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, "भगवान शिव ने इसी गुफा को सैकड़ों वर्षों तक निवास किया. इसलिए यहाँ स्थित शिवलिंग को स्वयंभू भी माना जाता है, जो प्राकृतिक चट्टान से बनी हुई है"