scorecardresearch

Happiness: दिल-दिमाग के लिए खुश रहना जरूरी, हैपीनेस के प्रोफेसर से जानें खास टिप्स

गुड न्यूज टुडे पर हैपीनेस एक्सपर्ट राजेश ने खुश रहने के मंत्र साझा किए. उन्होंने कहा कि जीवन का आनंद लेना, दूसरों की मदद करना और आध्यात्मिक रहना महत्वपूर्ण है. राजेश ने हैपीनेस इंडेक्स में भारत की निम्न रैंकिंग पर सवाल उठाए और इसकी मेथोडोलॉजी और डेटा में समस्याओं की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि भारत में आध्यात्मिकता और धर्म खुशी के लिए महत्वपूर्ण हैं.