हर घर तिरंगा अभियान कारोबारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगों की मांग में भारी वृद्धि हुई है. सूरत के व्यापारियों को उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से लगभग 3.5 करोड़ तिरंगों का ऑर्डर मिला है. इससे कारोबारियों में खुशी का माहौल है. सूरत में लगभग 5000 इकाइयां झंडे बनाने का काम कर रही हैं. इनमें विभिन्न आकार के झंडे शामिल हैं, जैसे 5 इंच बाई 8 इंच से लेकर 20 फीट बाई 30 फीट तक के झंडे बनाए जा रहे हैं.