scorecardresearch

Haridwar: गंगा घाटों पर बैसाखी की रौनक, हरिद्वार में गंगा स्नान करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आज से सिख समुदाय के नववर्ष की शुरूआत भी हो रही है. देशभर में बैसाखी पर पर्व और त्योहारों की धूम मची हुई है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से ये त्योहार मनाया जा रहा है.ये त्योहार फसलों के पकने का प्रतीक है. इस महीने खेतों से आई नई फसलें किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाती हैं. कई महीनों की मेहनत के बाद तैयार फसल मंडियों में बिकने जाती है और किसानों के घर खुशहाली आती है. आज के दिन गंगा में स्नान का भी विशेष महत्व है. हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा स्नान के लिए काफी भीड़ उमड़ी है.

The new year of the Sikh community is also starting today. There is a lot of celebration and festivals on Baisakhi across the country. This festival is celebrated with different names in different states. Watch the video to know more.