हरिद्वार में बड़े पैमाने पर कांवड़ तैयार की जाती है. यहाँ एक परिवार पिछले 30 सालों से कांवड़ बनाने का काम कर रहा है. इस परिवार के सभी सदस्य अपने हाथों से कांवड़ बनाते हैं और उन्हें सजाकर शिव भक्तों को सौंपते हैं. सावन माह लगने वाला है, जिसके लिए बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार पहुँचते हैं और गंगाजल लेकर कांवड़ के साथ अपने घरों को लौटते हैं. यह परिवार अलग-अलग रंग और आकार की कांवड़ तैयार करता है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें 'बहुत अच्छा लगता है भोले की सेवा करते हुए'.